अजमेर. जाते भादों में मौसम बदला हुआ है। मंगलवार सुबह 3 से 4 बजे के बीच तेज गर्जना के साथ जमकर बरसात हुई। शहर में कई गड्ड्ढों में ड़कों-नालियों में पानी बह गया। कई इलाकों में गड्ढों-खाली प्लॉट में पानी भरा गया। इसके बाद दिनभर धूप और गर्माहट बनी रही। शाम को फिर आसमान में बादलों की टुकडि़यां दिखीं पर कोई फर्क नहीं पड़ा। मौसम विभाग ने शहर में 37 मिलीमीटर (पौने दो इंच) बरसात दर्ज खी।