23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

अजमेर वैदर अपडेट: दिनभर गर्मी के बाद शाम को चली धूल भरी हवा

बीते साल की अपेक्षा नौतपा रहा ठंडा

Google source verification

अजमेर. हर साल झुलसाती धूप और लू से कहर बरपा करने वाले मौसम का नौतपा स्लॉट इस मर्तबा बेअसर रहा है। बीते माह में तूफानी अंधड़-पश्चिमी विक्षोभ के कारण बरसात नौतपा पर भारी पड़े। पूरे नौ दिन तापमान का ग्राफ 37.3 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा नहीं बढ़ सका। सूरज के रोहिणी नक्षत्र में जाने के दौरान नौतपा के दौरान 25 मई से 3 जून तक सूरज कहर बरपाता है। शरीर को झुलसाने वाली धूप और लू के थपेड़े हलकान करते हैं। इस बार मई में पश्चिमी विक्षोभ के चलते लगातार अंधड़, तेज हवाओं संग बरसात और बादल छाने का दौर जारी रहा। इससे नौतपा असरदार नहीं रहा।
2021 में भी था ऐसा हाल

साल 2021 में चक्रवाती तूफान यास, तौकाते और पश्चिमी विक्षोभ के चलते मई के दूसरे पखवाड़े और जून के शुरुआती दिनों में जमकर बरसात हुई थी। इससे नौतपा बेअसर हो गया था। साल 2020 में भी 31 मई से 3 जून तक अंधड़ और बरसात होने से पारे के तेवर ढीले हुए थे।
आज यूं रहा मौसम

शनिवार सुबह से तेज धूप और गर्मी ने परेशान किया। लोग धूप के चलते छायादार स्थानों पर बैठे नजर आए। शाम को बादलों के झुंड आसमान पर मंडराए, लेकिन गर्माहट बनी रही।