अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) छात्र संघ यूनियन के अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी ने कहा कि हमारी मांगें अभी पूरी नहीं हुई हैं और इसको लेकर के लोकतांत्रिक तरीके से बाब-ए-सैयद गेट से लेकर जिलाधिकारी आवास तक मानव श्रंखला बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर 24 घंटे में कार्रवाई की मोहलत दी थी हिंदूवादी संगठन के आरोपी छात्र नेताओं को गिरफ्तार करने की लेकिन पुलिस प्रशासन ने केवल दो आरोपियों पर कार्रवाई की। छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि इस मानव श्रंखला में सभी छात्र, टीचिंग एसोसिएशन और डॉक्टर एसोसिएशन के साथ कर्मचारी यूनियन शामिल होगी। छात्र संघ यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि हमारी मांगें जल्द से जल्द पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि छह दिन से यह धरना चल रहा है लोग इसे जिन्ना के मुद्दे से जोड़ रहे हैं।
छात्रों पर लाठीचार्ज का विरोध
छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि यह धरना जिन्ना के मुद्दे से जुड़ा हुआ नहीं है। यह स्ट्राइक बर्बरतापूर्वक छात्रों की पिटाई से जुड़ा हुआ है। इसीलिए यह धरना दिया जा रहा है। इस लाठीचार्ज में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए थे। इस लाठीचार्ज के जो लोग जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, वहीं हिंदूवादी संगठन के छात्र नेताओं ने बाब-ए-सैयद गेट पर मारपीट की इसमें सभी आरोपी छात्र नेताओं की गिरफ्तारी चाहते हैं। छात्रसंध अध्यक्ष ने कहा कि मामले में ज्युडिशिरी इन्क्वायरी की मांग करते हैं कि आखिर छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज क्यों कियाा गया, क्या कहीं से कोई इशारा मिला था? छात्रसंघ अध्यक्ष मकसूर उस्मानी ने कहा कि शांतिपपूर्ण तरीके से ह्यूमन चेन चलेगी। लोकतांत्रिक तरीके से हम अपनी मांग रखेंगे। किसी तरह की कोई नारेबाजी नहीं की जाएगी।