अलीगढ़ से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक युवती को असलहा चलाने की ट्रेनिंग देता हुआ दिखाई दे रहा है। इस पूरे प्रकरण की वीडियोग्राफी भी की जाती है। इस प्रकार से असलहे का प्रदर्शन कानूनन गलत है इसके बावजूद ऐसा किया जा रहा है। हांलाकि अलीगढ़ पुलिस ने वीडियो की तस्दीक कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।