अलवर में नवरात्र के अवसर पर शुक्रवार को बाला किला स्थित करणी माता मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी। दूर-दूर से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचे, जिससे रास्तों में जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। भीड़ के कारण मंदिर परिसर और आसपास के रास्ते पूरी तरह से भरे हुए नजर आए। माता के लक्खी मेले के लिए प्रशासन की ओर से विशेष तैयारियां की गई हैं। वाहनों की पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को मेले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेले के दौरान हर प्रकार की व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालु बिना किसी बाधा के माता के दर्शन कर सकें और मेले का आनंद उठा सकें।