3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

बकरी चराने गए युवक को ट्रैक्टर के रोटावेटर कुचलने का आरोप…. देखें वीडियो…..

किशनगढ़बास थाना अंतर्गत ग्राम टोहरी में एक किशोर की ट्रैक्टर के पीछे लगे रोटावेटर में फंसने से मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। ग्राम टोहरी निवासी मौसमी पत्नी कालूराम बावरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 4 जून को प्रात: 9:30 -10 बजे की बात है कि उसका पुत्र गुल्लू उर्फ अरुण (17) पुत्र कालूराम गांव से करीब दो-तीन खेत दूर बकरियां चरा रहा था।

Google source verification

अलवर

image

kailash Sharma

Jun 05, 2025


किशनगढ़बास थाना अंतर्गत ग्राम टोहरी में एक किशोर की ट्रैक्टर के पीछे लगे रोटावेटर में फंसने से मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
ग्राम टोहरी निवासी मौसमी पत्नी कालूराम बावरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 4 जून को प्रात: 9:30 -10 बजे की बात है कि उसका पुत्र गुल्लू उर्फ अरुण (17) पुत्र कालूराम गांव से करीब दो-तीन खेत दूर बकरियां चरा रहा था। उसके साथ अभिषेक पुत्र रामवीर कुमार तथा ओमप्रकाश पुत्र प्रभाती लाल बावरिया निवासी टोहरी भी बकरियां चरा रहे थे। इनसे थोड़ी दूर विकास पुत्र रामङ्क्षसह उर्फ राम प्रसाद अहीर निवासी टोहरी खेत में ट्रैक्टर से जोत रहा था। इसके साथ सतीश पुत्र लक्ष्मण जाटव निवासी टोहरी भी बैठा था तथा तौफीक पुत्र साहबू निवासी टोहरी ट्रैक्टर चला रहा था। विकास ने आवाज देकर गुल्लू उर्फ अरुण को खेत में बुलाया तो गुल्लू उनके पास चला गया। जहां तौफीक ने ट्रैक्टर को बंद कर दिया तथा तीनों ने गुल्लू के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। गुल्लू को विकास व सतीश ने पकडकऱ ट्रैक्टर के नीचे दे दिया तथा तौफीक ने ट्रैक्टर चला दिया। इससे गुल्लू ट्रैक्टर के नीचे आ गया तथा रोटावेटर के नीचे आने से उसका सिर कट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ये लोग गुल्लू व उसके परिवार से रंजिश रखते हैं, इस कारण उन्होंने घटना कारित है। इससे पहले भी गुल्लू के बड़े भाई प्रह्लाद के साथ मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की गई थी। इसका एफआईआर नम्बर 184/25 थाना किशनगढ़बास में दर्ज है। इसकी जांच अभी बाकी है। रंजिश को रखते हुए इन्होंने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर शव को रेफरल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह शेखावत का कहना है कि मृतक के परिजनों ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने हत्या एवं एसीसी, एसटी में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है। परिजनों की ओर से रिपोर्ट देने के बाद मामला दर्ज कर लिया
गया है।