24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

कहां गई पोषाहार की 47 लाख की रकम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांगा जवाब, देखे वीडियो

अलवर. अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ के बैनर तले शुक्रवार को आंगनबाडी केंद्रों पर कार्यरत मानदेयकर्मी महिलाओं ने मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि स्वयं सहायता समूह की ओर से बनाए गए पोषाहार की राशि पिछले चार पांच साल से नहीं दी गई ।

Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

May 26, 2023

महिलाओं ने अपने स्वयं के पैसे से पोषाहार बनाया था और इसके भुगतान के लिए चक्कर काट रही हैं। आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस बार 47 लाख बजट भी आ गया लेकिन विभागीय अधिकारी व बाबूओं की मिली भगत के चलते इस बार भी बजट को लैप्स कर दिया और वापस भेज दिया। जबकि कार्यकर्ताएं पिछले काफी समय से बजट का इंतजार कर रही हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत महिलाएं कतार बद्ध होकर नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए सचिवालय पहुंची। अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को देखकर मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया और महिलाओं को सचिवालय के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। इस पर महिला कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ झड़प भी हुई।

जिलाध्यक्ष लतेश शर्मा ने आरोप लगाया कि 22 मार्च को पोषाहार का 47 लाख का बजट आया था और 25 मार्च को बाबू ने वापस भेज दिया। यह विभागीय अधिकारियों की ही लापरवाही है।