ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में 288 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 1100 लोग घायल हैं। पूरा देश इस बड़े हादसे के कारण शोक में डूबा है। इस घटना से हर कोई व्यथित है। हर कोई घायलों के लिए दुआ कर रहा है। केंद्र सरकार भी घायलों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास में जुटी है। यह घटना रेलवे विभाग से जुड़ी है। ऐसे में हर स्टेशन पर तैनात अफसर से लेकर कर्मचारी भी शोक में हैं लेकिन अलवर रेलवे स्टेशन पर शायद इसका असर नहीं है। यही कारण है कि यहां रंग-बिरंगी लाइटों से स्टेशन को सजाया गया है और शाम होते ही रोशनी का उत्सव मनाया जा रहा है। विभाग से ही जुड़े कई लोग वीडियो बना रहे हैं।