8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

अलवर सांसद खेल उत्सव का आयोजन जारी, टाइगर मैराथन के साथ होगा समापन

अलवर में आयोजित सांसद खेल उत्सव का जोश और उत्साह अपने चरम पर है। शनिवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में कबड्डी, कुश्ती, दौड़, खो-खो सहित विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबले खेले गए।

Google source verification

अलवर में आयोजित सांसद खेल उत्सव का जोश और उत्साह अपने चरम पर है। शनिवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में कबड्डी, कुश्ती, दौड़, खो-खो सहित विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस मौके पर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव भी उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

अलवर सांसद खेल उत्सव का समापन रविवार को “अलवर टाइगर मैराथन” के साथ होगा। इस मैराथन में अलवर जिले के अलावा देश के विभिन्न राज्यों से धावक हिस्सा लेंगे। आयोजन समिति द्वारा अलग-अलग वर्ग के धावकों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं। अलवर में पहली बार इस तरह का सांसद खेल उत्सव आयोजित किया गया है, जो भविष्य में देशभर में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

इस उत्सव से प्रेरित होकर देशभर में इसी तरह के खेल आयोजनों को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच मिलेगा। रविवार को होने वाली अलवर टाइगर मैराथन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और पूरे शहर में इसको लेकर उत्साह बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:
दिल्ली-अलवर रेल परियोजना मंजूर: घट जाएगी दिल्ली की दूरी… यहां से गुजरेगी नई रेल लाइन