ब्रज के कलाकारों ने रासलीला की दी खूबसूरत प्रस्तुति
पिनान कस्बे के ज्योतिबा फुले पार्क में ब्रज की लोक परम्पराओं पर आधारित भगवान कृष्ण की अनेक झांकियां सजाई गई। भगवान की रासलीला के मंचन में लोगों की भारी भीड़ रही। राधा-कृष्ण की आकर्षक झांकियों की प्रदर्शनी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। ब्रज के लोक कलाकारों ने रासलीला व भजनों की प्रस्तुति देकर पांडाल को भक्तिमय बना दिया।