9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

Alwar News:  टोल प्लाजा पर बैरियर तोड़ भागा कार चालक, वीडियो CCTV में कैद 

चालक तेज रफ्तार से बूम बैरियर को तोड़ कर भागने लगा तो उसी दौरान तैनात सुपरवाइजर राहुल खान ने कार को रोकने के लिए कार पर छलांग लगा दी।

Google source verification

दिल्ली मुंबई सुपर एक्सप्रेस-वे पर वाहनों व मुसाफिरों का दबाव बढ़ने लगा है वैसे ही बदमाशों का दबदबा भी बढ़ने लगा है। यहां आए दिन टोल प्लाजा पर घटना होने के बाद भी टोल के आला अधिकारी बेखबर बन रहते हैं। घटना पिनान टोल प्लाजा के जयपुर एग्जीट की है। जहां एक कार चालक टोल पर आकर रुका, चंद मिनटों के बाद चालक तेज रफ्तार से बूम बैरियर को तोड़ कर भागने लगा तो उसी दौरान तैनात सुपरवाइजर राहुल खान ने कार को रोकने के लिए कार पर छलांग लगा दी। कार चालक टक्कर मारकर रफूचक्कर हो गया।

चार दिन तक बेखबर क्यों रहे टोल अधिकारी

चार दिन बाद भी मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं होना टोल अधिकारियों पर सवाल खड़ा कर रहा। जबकि कैमरों में कैद हर पल की अपडेट संबंधित कार्यालयों में रिकॉर्ड होती हैं। जब मामला मीडिया में आया तो अधिकारी सीसी फुटेज मीडिया तक कहा से पहुंची इसकी जानकारी करने में जुट गए। पुलिस थाना राजगढ़ में टोल सुपरवाइजर राहुल खान ने लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि गत 17 नवम्बर को एक कार नं.RJ 29CB 9171 जयपुर की ओर से आ रही थी। जिसका चालक टोल के बूम बैरियर को तोड़ कर भाग रहा था। मेरे द्वारा कार को रोकने की कोशिश की तो उसने मारने की कोशिश की। सीसी कैमरे में संपूर्ण घटना कैद होने के बाद मालूम हुआ कि कार चालक नारनौल निवासी सत्येंद्र उर्फ सत्या प्रतीत होता है। टोल कर्मियों ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है।