नए हिट एंड रन कानून का हो रहा विरोध…… देखें वीडियो
ड्राइवरों की ओर से नए हिट एंड रन कानून का विरोध हो रहा है और इसे वापस लेने की मांग की जान रही है। इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले में रोडवेज के पास करीब 250 बसें हैं। इसमें 87 बसें मत्स्य नगर आगार, 110 बस अलवर डिपो और करीब 50 बस तिजारा डिपो की शामिल है। अलवर के केन्द्रीय बस स्टैंड से दिनभर में करीब 15 हजार यात्री प्रतिदिन बस से यात्रा करते हैं। इसी तरह जिले में करीब 350 लोग परिवहन सेवा की बसें संचालित हैं। इसका यात्री भार भी प्रतिदिन करीब 15 हजार लोगों का रहता है। रोडवेज और लोक परिवहन बस सेवा का संचालन नहीं होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।