अलवर जिले में मौसम पूरी तरह बदला हुआ है। गुरुवार को दोपहर बाद मौसम में आए बदलाव के चलते कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। खास तौर पर पिनान सहित अलवर के कई क्षेत्रों में बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। बारिश के दौरान बिजली की तेज चमक और बादलों की गड़गड़ाहट ने मौसम को रोमांचक बना दिया। हवाओं की रफ्तार तेज रही, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और वातावरण ठंडा हो गया। अचानक हुए इस मौसम परिवर्तन से गर्मी से कुछ राहत मिली है और मौसम खुशनुमा हो गया। हालांकि, इस बारिश ने किसानो की चिंता बढ़ा दी है। अभी भी कुछ जगहों पर गेहूं की फसल पूरी तरह नहीं कटी है, इस वजह से किसानों को नुकसान होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 2 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पिनान टोल प्लाजा पर बदमाशों का हमला, घटना CCTV में कैद