नारायणपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुण्डावरा के सभी समाज के लोगों ने गुरुवार को श्मशान भूमि आवंटन करने व चारदीवारी बनाने की मांग को लेकर तालवृक्ष रेंज के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर ग्रामीण बैठ गए। ग्रामीणों ने बताया है कि वन विभाग और ग्रामीणों के बीच श्मशान भूमि की चारदीवारी को लेकर विवाद चला आ रहा है। लेकिन राजस्व रिकॉर्ड में ओवरलैप होने के कारण ग्राम पंचायत और वन विभाग के बीच शमशान भूमि व दीवार को लेकर समन्वय स्थापित नहीं हो पा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने श्मशान भूमि आवंटन करने व चारदीवारी को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया था। ग्रामीणों ने बताया कि समस्या का समाधान नहीं तक ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। मौके पर हल्का पटवारी अरविंद सैनी मौके नजर रखे हुए हैं।