25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

विधायक बलजीत ने कहा सांसद बालकनाथ को 120बी का मुल्जिम बनाते हुए तुरंत गिरफ्तार करे,देखे वीडियो

बहरोड़ में गुंडागर्दी और राजनीति दोनों ही उबाल पर है। गुंडागर्दी को लेकर अलवर सांसद महंत बालकनाथ और बहरोड़ विधायक बलजीत यादव में जबरदस्त जुबानी जंग छिड़ी हुई है। बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने मीडिया के सामने कहा कि बहरोड़ में गैंगस्टर पर हुई फायरिंग मामले में सांसद बालकनाथ पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार उन्हें 120बी का मुल्जिम बनाते हुए तुरंत गिरफ्तार करे।

Google source verification

अलवर

image

Anshum Ahuja

Jan 10, 2023

बहरोड़ में गुंडागर्दी और राजनीति दोनों ही उबाल पर है। गुंडागर्दी को लेकर अलवर सांसद महंत बालकनाथ और बहरोड़ विधायक बलजीत यादव में जबरदस्त जुबानी जंग छिड़ी हुई है। बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने मीडिया के सामने कहा कि बहरोड़ में गैंगस्टर पर हुई फायरिंग मामले में सांसद बालकनाथ पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार उन्हें 120बी का मुल्जिम बनाते हुए तुरंत गिरफ्तार करे। यादव ने कहा कि 5 जनवरी को बहरोड़ के सरकारी अस्पताल में गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन पर दूसरी गैंग के शूटरों की ओर से की गई फायरिंग सांसद की मिली भगत है।बदमाशों से पूछताछ में सामने आया है कि 3 जनवरी को भारत सरकार लिखी गाड़ी आई थी। जिसमें सांसद के आदमी बैठे थे। जिन्होंने बदमाशों को रुपयों से भरा एक पैकेट दिया था। पुलिस ने 7 जनवरी को राजाराम यादव, हितेन्द्र यादव, नूतन सैनी और निशांत यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें यह बात सामने आई है। इसी बौखलाहट में सांसद ने थाने पहुंच कर हंगामा किया। वे बहरोड़ में अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। अपने लोगों को बचाने के लिए पुलिस अधिकारी को भी धमकाया, लेकिन यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बलजीत ने सांसद बालकनाथ के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए और भी कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सांसद का ऐसा हश्र होगा कि वे विधायक बलजीत यादव को मरते दम तक भूल नहीं पाएंगे।
एडीजी स्तर के अधिकारी करें जांच…विधायक यादव ने कहा कि इस मामले को लेकर वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करेंगे कि एडीजी स्तर के अधिकारी से जांच कराई जाए, जिससे निष्पक्ष जांच हो सके। सांसद के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवा कर सार्वजनिक की जाए।