4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

भारत बंद अलवर न्यूज: बाजार में सन्नाटा, सड़कों पर रहा रैला… आरक्षण बचाओ, संविधान बचाओ के लगाए नारे

आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठान नहीं खुलने से लोग रहे परेशान। शांतिपूर्ण रहा भारत बंद, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी रहे चौकन्ने। विरोध कर रहे संगठनों के पदाधिकारियों ने सौंपे ज्ञापन

Google source verification

खेरली(अलवर). भारत बंद का कस्बे में मिला-जुला असर रहा। दोपहर तक बाजार बंद रहा। शिक्षण संस्थान बंद रहे। कुछ विद्यार्थी विद्यालय पहुंचे, जिन्हें वापस लौटा दिया। व्यापारियों ने प्रतिष्ठान खोले, लेकिन पुलिस ने बंद करवा दिया। इधर भारत बंद से उद्योग, व्यापार, परिवहन सहित अन्य क्षेत्र में प्रभाव पड़ा। सर्राफा बाजार में 30 से 40 लाख, खुदरा व्यापार में 35 लाख, वस्त्र व्यापार में 50 लाख, सब्जी व्यापार में डेढ़ से दो करोड़, कृषि उपज मंडी में लगभग 10 करोड़ का व्यापार प्रभावित हुआ। लगभग 7000 लीटर दूध दही छाछ आदि बंद के कारण नहीं आ पाया। परिवहन के साधन बंद रहे। भारत बंद समर्थक सुबह 11 बजे अग्रसेन सर्किल बिजली घर चौराहा पर इकट्ठे हुए। 12 बजे रैली आरंभ कर बाजार के मुख्य मार्गो से होते हुए अग्रसेन सर्किल पहुंचे, जहां उपखंड अधिकारी सुखराम पिंडेल को ज्ञापन दिया। प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था रही। डीएसपी जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व में तीनों थाना अधिकारियों सहित आरएसी के जवान एवं होमगार्ड मौजूद रहे।

विरोध में रैली निकाली

कठूमर. आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में शांतिपूर्ण रैली निकालकर अनूसुचित जाति व जनजाति आरक्षण मंच के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार राजेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा। कठूमर कस्बा बंद सफल रहा। कानून व्यवस्था चाक चौबंद रही। कस्बे के अंबेडकर पार्क में सभा कर रैली से अहिंसा सर्किल होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंच समापन किया। सभी शिक्षण संस्थाएं, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी व दूध डेयरी भी बंद रहे। बसें नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद रही। टिटपुरी, भनोखर में भी बाजार बंद रहे। इस दौरान आरक्षण संघर्ष समिति अध्यक्ष शेरसिंह मीना आदि मौजूद रहे।

पिनान व गढीसवाईराम का बाजार रहा बंद

पिनान. एससी-एसटी आरक्षण में वर्गीकरण एवं क्रीमिलेयर के विरोध में आवश्यक सेवाओं के प्रतिष्ठानों को छोड़ कर पिनान व गढीसवाईराम का बाजार बंद रहा। लोग रोजमर्रा के सामान को तरसते रहे। सन्नाटा पसरा रहा। अम्बेडकर पार्क से रैली की शुरुआत की, जो बहडकोकलां पहुंची, वहां से रैणी एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम नवनीत कुमार को ज्ञापन सौंपा। पिनान में आरक्षण बचाओ, संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले एससी एसटी अधिकार मंच की ओर से राष्ट्रपति के नाम 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन रैणी तहसीलदार कैलाश चंद मेहरा को सौंपा। बंद शान्तिपूर्ण रहा।

आरक्षण वर्गीकरण का विरोध

राजगढ. आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर आवश्यक सेवाओं को छोडकर कस्बे के बाजार बंद रहे। समिति के किशन लाल वर्मा ने बताया कि एससी-एसटी वर्ग के आरक्षण में वर्गीकरण लागू करने के निर्णय के विरोध में नवीन बस स्टैण्ड के पास स्थित अम्बेडकर पार्क से एससी-एसटी समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली मुख्य मार्गो से होती हुई उपखण्ड कार्यालय के गेट पर पहुंची और राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। विधायक मांगेलाल मीना ने भी रैली में सम्बोन्धित किया। रैली मेला का चौराहा पहुंची जहां महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पंचायत समिति चौराहा पहुंचकर रैली का समापन हुआ। तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा, डीएसपी मनीषा मीना, कोतवाल रामजीलाल मीना पुलिस जाप्ते के साथ गश्त करते रहे एवं ड्रोन से निगरानी की गई। दूसरी ओर टहला कस्बे में बाजार शांतिपूर्ण बंद रहे। एससी-एसटी समाज के लोगों ने टहला तहसीलदार दुष्यन्त शर्मा को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

धरना-प्रदर्शन व रैली का आयोजन

मालाखेड़ा. अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की ओर से कस्बे में धरना प्रदर्शन व रैली का आयोजन किया। हालांकि बंद शांतिपूर्ण रहा। नवीन बस स्टैंड पर बैठक के बाद कस्बे के बाजार से होकर रैली निकाली गई। एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। उपखंड अधिकारी देवीसिंह, तहसीलदार मेघा मीणा, थाना अधिकारी हितेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस जाप्ता रैली के दौरान मौजूद रहा। ग्राम पंचायत महुआ खुर्द, बांदीपुर, दादर, कलसाडा, श्याम गंगा, सुमेल व अन्य गांवों में दुकानें खुली रही। वहां पर किसी भी प्रकार का कोई विरोध प्रदर्शन नहीं किया।

मिलाजुला रहा असर

कोठिनारायणपुर(राजगढ़). कस्बे में मुख्य शहर के अलावा कही भी एससी-एसटी आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में भारत बंद के आह्वान पर कुछ दुकानें आपस में कह सुनकर लोगों ने बंद करवाई, लेकिन वो भी ज्यादा देर तक बंद नहीं रही। कोठीनारायणपुर कस्बे में बंद का मिला जुला असर रहा। ढिगावडा स्टैंड पर दुकानें खुली रही। माचाड़ी में भी बंद का मिलाजुला असर रहा। प्रशासन मुस्तैद नजर आया। माचाड़ी, कोठीनारायणपुर, ढिगावड़ा चौराहों पर पुलिस पूरे दिन मौजूद रही।

पुलिस जाप्ता रहा तैनात

नौगांवा. कस्बा नौगांवा और मुबारिकपुर के बाजार बंद रहे। दिनभर सन्नाटा रहा। एससी-एसटी संयुक्त संघर्ष समिति नौगांवा की रैली कस्बे के अलवर-दिल्ली राजमार्ग से निकाली गई। तहसील परिसर पहुंच समिति सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम मांगों का तहसीलदार मांगीलाल मीणा को ज्ञापन सौंपा। रैली के दौरान नौगांवा सहित आसपास क्षेत्र के लोग शामिल हुए। एहतियात तौर पर थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह मय पुलिस के मौजूद रहे।

दोपहर तक दुकानें बंद रखी

प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ व्यापार मंडल ने दोपहर बारह बजे तक दुकाने बंद रख बंद का समर्थन किया। हालांकि कस्बे में बंद का मिला-जुला असर देखा गया। शांति-सुरक्षा व्यवस्था के लिए तहसील व पुलिस प्रशासन चाक चौबंद नजर आया।

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

लक्ष्मणगढ़. कस्बे में शांतिपूर्ण तरीके से बंद रहा। जगह-जगह पुलिस तैनात रही। एसडीएम महोकम सिंह, डीएसपी कैलाश जिंदल व एसएचओ श्यामलाल मीना ने कस्बे में रहकर हर गतिविधि पर नजर रखी। दलित संगठनों के लोग कस्बे के नवीन बस स्टैंड पर एकत्रित हुए। यहां से जुलूस में नारे लगाते हुए मुख्य बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, चौपड़ा बाजार होते भगत सिंह चौराहा पहुंचे। यहां सभा की। बाद में दलित संगठनों से जुड़े युवाओं ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

मांगों का सौंपा ज्ञापन

अकबरपुर. कस्बे में भीम आर्मी के नेतृत्व में भारत बंद के आह्वान पर अकबरपुर कस्बा बंद रहा। हाथों में झंडा, बैनर लेकर अलवर-जयपुर धवाला मार्ग से अकबरपुर बस स्टैंड तक रैली निकाली। उसके बाद अकबरपुर बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया। मुद्दों पर चर्चा की। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाप्ता मौजूद रहा। धरना-प्रदर्शन के दौरान उपखंड अधिकारी पहुंचे। लोगों ने उन्हें अपनी मांगों का लेकर ज्ञापन सौंपा।

प्रशासन रहा अलर्ट

गोविन्दगढ़. कस्बे में बाजार बंद रहे। सभा का आयोजन किया गया। साथ ही रैली निकाली गई। बन्द के दौरान पुलिस गश्त कर रही। मुख्य बाजार से होते हुए पुरानी तहसील पर रैली का समापन हुआ। जहां तहसीलदार रमेश खटाना को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। गोविन्दगढ़ बंद को लेकर प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट मोड़ पर था।

दो घंटे बाजार बंद

रैणी. भीम सेना सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने रामपुरा रोड से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाल कर विधायक मांगीलाल मीणा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी डॉ. नवनीत कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। कस्बे का बाजार रैली के दौरान दो घंटे तक बंद रहा। इस दौरान पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।

भारत बंद का दिखा असर

अलावड़ा. अनुसूचित जाति, जनजाति संयुक्त दलित संस्थाओं की ओर से भारत बंद का असर दिखाई दिया। सड़केंसूनी नजर आई। बस स्टैंड पर भीमराव अंबेडकर भवन से दलित संगठनों की रैली रवाना हुई। व्यापारिक संगठनों ने स्वप्रेरणा से बंद रखते हुए समर्थन करने में सहयोग दिया। पुलिस भी जगह-जगह नजर आई।

व्यापारियों ने किया सहयोग

थानागाजी. एससी-एसटी की ओर से भारत बंद का असर कस्बे में सुबह 10 बजे से ही देखने को मिला। दोपहर 1 बजे ज्ञापन देने तक पूर्ण बंद सफल रहा। रैली के रूप में जय भीम के नारे लगाते राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी अमीलाल यादव को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर एससी समाज अध्यक्ष जगदीश प्रसाद वर्मा ने बताया कि शांतिपूर्ण बंद किया गया था। बाद में सभी सामाजिक संगठनों व्यापारियों ने हमें सहयोग प्रदान किया। प्रशासन सतर्क रहा। पुलिस का जाप्ता तैनात रहा। रैली में उपजिला प्रमुख ललिता मीणा, थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा सहित कई नेताओं के साथ लोगों ने भाग लिया।

शांतिपूर्ण रैली निकाली

रामगढ़. आरक्षण वर्गीकरण के विरोध में भारत बंद के दौरान निजी और सरकारी विद्यालयों की छुट्टी कर दी। व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। सुबह दस बजे भाव सिद्ध मंदिर पर एकत्र होकर लगभग 200 लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकाली। तहसील मंच पर सभा कर थाने पर मौजूद उपखण्ड अधिकारी नीतू करोल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। कस्बे में जगह जगह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

बड़ौदामेव. भारत बंद के तहत कस्बा पूर्ण रूप से बंद रहा। सुबह 9 बजे अनुसूचित जाति जनजाति अधिकार मंच की ओर से डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विरोध प्रदर्शन रैली निकाली गई। तहसीलदार ममता कुमारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। रैली शांतिपूर्ण समापन पर पुलिस प्रशासन ने राहत ली।