लोकसभा चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख बुधवार को भाजपा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान वन मंत्री संजय शर्मा, पूर्व सांसद व तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ, बहरोड़ विधायक जसवंत यादव, पूर्व विधायक रामहेत यादव व केजी खंडेलवाल मौजूद रहे। इसके साथ ही पूर्व सांसद कर्णसिंह यादव भी नामांकन दाखिल करने के दौरान मौजूद रहे। इससे पहले भाजपा प्रत्याशी यादव ने विभिन्न मंदिरों में भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद जगन्नाथ मंदिर से बाइक रैली के रूप में सर्राफा बाजार, बजाजा बाजार, होप सर्कस, घंटाघर और चर्च रोड होते हुए कंपनी बाग में सभा स्थल पर पहुंचे। फिर यहीं से दोपहर में नामाकंन दाखिल करने के लिए मिनी सचिवालय के लिए रवाना हुए।
बोले मोदी की गांरटी को जनता ने पूरी तरह स्वीकारा
नामांकन दाखिल करने के बाद लोकसभा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव ने जनसभा में उमड़े अपार जनसमूह के लिए अलवर की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मोदी की गांरटी को देश की जनता ने पूरी तरह से स्वीकार किया है। लोकसभा प्रत्याशी यादव ने कहा कि वे अलवर की जनता से मिले प्यार से अभिभूत हैं। उनका अलवर से 40 साल पुराना रिश्ता है। वहीं, आज जनसभा में उमड़े जनसमूह ने भी बता दिया कि भूपेन्द्र उनका है। अलवर के विकास को लेकर उन्होंने कहा कि अलवर में विकास की अपार संभावनाएं हैं। वे इसके समग्र विकास के लिए कार्य करेंगे।