भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के दौरान कटहैडा गांव में एक व्यक्ति ने अवैध बन्दूक से फायर कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना पर खेरली पुलिस मौके पर पहुंसी। खेरली एसएचओ ने आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया है। रिटर्निंग अधिकारी सुनील कुमार ने रमेश खींची को आचार संहिता के उल्लंघन में नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है
डीएसपी अशोक चौहान ने बताया कि गांव कटहैडा निवासी अगनी पुत्र परमा मीणा के यहां भाजपा प्रत्याशी रमेश खींची का स्वागत कार्यक्रम था कि अचानक उसने अवैध बन्दूक से फायर कर दिया। वहां मौजूद लोग कार्यक्रम की वीडियो बना रहे थे। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना पर डीएसपी अशोक चौहान व खेरली थानाधिकारी महावीर प्रसाद मौके पर पहुंचे। इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने मामले की तस्दीक की तो फायरिंग सही पाई गई। आरोपी को तलाश करने के लिए चार टीमें गठित कर दी गई है। जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। अशोक चौहान, डीएसपी, कठूमर।