18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अलवर

भाजपा की डबल इंजन की सरकार, दो मंत्री भी यहीं से, फिर भी देना पड़ रहा धरना – रावत

बोरिंग खुदाई पर रोक लगाने की कामना की

अकबरपुर. सरकार की ओर से प्रस्तावित 35 बोरिंग खुदाई कर अलवर शहर के लिए पानी ले जाने के निर्णय के विरोध में किसानों का सिलीसेढ़ तिराहे पर सातवें दिन भी धरना जारी रहा। बुधवार को धरना स्थल पर सरकार व प्रशासन के लिए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने यज्ञ हवन में आहुतियां देकर राज्य सरकार और प्रशासन को भगवान से सद्बुद्धि प्रदान करने की कामना की। साथ ही बोरिंग खुदाई का निर्णय निरस्त करने की गुहार लगाई।

सिलीसेढ़ तिराहे पर लगातार ग्रामीणों का क्षेत्र में बोरिंग खुदाई के विरोध को लेकर धरना जारी हैं। विलायती सिंह की अध्यक्षता में धरना स्थल पर सरकार को सद्बुद्धि के लिए आयोजित यज्ञ में विधिवत रूप से पूजा-अर्चना के बाद आहुतियां दी। भगवान से कामना की गई कि बोरिंग खुदाई कार्य पर सरकार रोक लगाए और नहरों से अलवर शहर में पानी की व्यवस्था की जाए। भगवान सरकार को ऐसी सद्बुद्धि दे।पूर्व कैबिनेट मंत्री शकुंतला सहित 15 पंचायतों के सरपंच भी पहुंचे

ग्रामीणों के धरना स्थल पर पूर्व कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत भी पहुंची। उन्होंने भी धरने को समर्थन दिया। संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रेमपटेल ने बताया कि 15 पंचायतों के सरपंच धरना स्थल पर पहुंचे हैं और सद्बुद्धि यज्ञ किया है। सभी ने कामना की कि प्रशासन और सरकार को सद्बुद्धि आएं। बोरिंग नहीं लगाए और नहर से पानी ले जाए। आरईसीपी योजना से अलवर वासियों को पानी पिलाया जाए।झील खत्म हो गई तो पर्यटन स्थल नहीं बचेगा

यज्ञ के बाद वक्ताओं ने कहा कि सिलीसेढ़ झील अगर खत्म हो गई तो यह पर्यटन स्थल भी नहीं बचेगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि सिलीसेढ़ झील एक प्राकृतिक जल स्रोत हैं। केन्द्र व राज्य में भाजपा की डबल इंजन की सरकार हैं। केंद्रीय मंत्री व राज्य मंत्री दोनों मंत्री यहीं से हैं। इसके बावजूद क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा। किसानों को धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। रावत ने कहा कि यह प्राकृतिक स्रोत हैं। इसे खत्म न करें। यह अलवर की शान हैं। यहां पर्यटक घूमने आते हैं। यहां से पहले भी नहर से पानी जा रहा है। आप चाहे यहां यमुना की नहर से पानी लाए या चंबल नहर से या हरियाणा, एमपी से लाए। सभी जगह भाजपा की सरकार हैं। इस मौके पर प्रेम पटेल, महेश सैनी, भूपत सिंह बालियान, विलायती निहाल सिंह, भविंद्र पटेल, कृष्ण, रामकुमार, शिवराज, श्योदान घांघल, रामजीलाल बैंसला, रामसिंह, सुरेंद्र भारती, कैलाश, रामसिंह, बनवारी, रतीराम, तोताराम, छोटेलाल सहित कई मौजूद रहे।