19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

टूटी सड़कें, फिर भी टोल वसूल रहे….देखें वीडियो

अलवर. अगर आप सोडावास होकर अलवर जिला मुख्यालय की ओर या फिर वापस सोडावास से बहरोड की तरफ अपने वाहन से जा रहे हैं तो वाहन चलाते समय पूरी तरह से सावधानी बरतें।

Google source verification

अलवर

image

Sujeet Kumar

Sep 14, 2023

अलवर. अगर आप सोडावास होकर अलवर जिला मुख्यालय की ओर या फिर वापस सोडावास से बहरोड की तरफ अपने वाहन से जा रहे हैं तो वाहन चलाते समय पूरी तरह से सावधानी बरतें। वरना आप हादसे का शिकार हो सकते हैं। कब कौन से गड्ढे में आपका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाए इसका कोई पता नहीं। हालांकि राज्य सरकार ने अलवर बहरोड़ नारनौल स्टेट हाईवे पर तीन जगह पर टोल टैक्स लगाकर वाहन चालकों से टोल वसूली कर रही है, लेकिन उसके बाद भी आमजन के लिए इस मार्ग पर चलना संकट भरा साबित हो रहा है। ऐसे में वाहन चालकों को हिचकोलों का टोल देना पड़ रहा है।
अलवर से बहरोड वाया सोडावास स्टेट हाईवे 14 हाईवे गड्डो का मार्ग बना हुआ है। आपको बता दे इस सड़क मार्ग स्टेट हाईवे 14 अलवर से नारनौल के बीच तीन जगह पर टोल वसूली के बूथ बने हुए हैं। करीब 100 किलोमीटर के इस स्टेट हाईवे पर सैकड़ों गड्ढे सोडावास में बने हुए हैं। जो जानलेवा है । आए दिन दुपहिया वाहन गिर जाते हैं। ऐसे में यहां पर वाहन चलाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।