बहुजन समाज पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी फजल हुसैन ने मंगलवार को अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। इस दौरान बसपा नेता हुसैन ने कहा कि वे विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद सभी को साथ लेकर चलेंगे। वहीं, पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनका भाजपा प्रत्याशी से सीधा मुकाबला रहेगा।