राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर)-2024 का आज अंतिम दिन है। इस अवसर पर परीक्षार्थियों को राजस्थान रोडवेज की सभी बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए परीक्षार्थियों में भारी उत्साह देखा गया, जिससे रोडवेज बसों में जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी।
अलवर बस स्टैंड पर स्थिति अत्यधिक अव्यवस्थित रही, जहां परीक्षार्थी बसों में चढ़ने के लिए खिड़कियों से कूदते नजर आए। बस स्टैंड पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और हर कोई किसी भी तरह से बस में चढ़कर अपने घर तक पहुंचने की कोशिश करता दिखा। भीड़ इतनी अधिक थी कि बसों में पैर रखने की भी जगह नहीं बची। परीक्षा के अंतिम दिन अभ्यर्थियों की इतनी बड़ी संख्या में उपस्थिति और यात्रा में हो रही परेशानियों ने एक बार फिर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए अधिक प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।