खेरली. कस्बा समीप गांव मस्ता कुट्टीन कलुआ बाबा के आश्रम पर कालिया पहाड़ मंडल साधु समाज की बैठक बालमुकुंददास कलुआ बाबा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उपस्थित संत समाज एवं लोगों ने क्षेत्र के धार्मिक स्थान कालिया बाबा पहाड़ में खनन को रुकवाने का संकल्प लिया। खनन और क्रेशरों को बंद नहीं कराने पर 5 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का निर्णय किया।
अलवर जिले की सीमा से लगते भरतपुर जिले के भुसावर थाना क्षेत्र स्थित धार्मिक स्थान कालिया बाबा को लोग गिरिराज महाराज गोवर्धन पर्वत का भाई मानकर वर्ष भर परिक्रमा करते हैं। कालिया बाबा की परिक्रमा भी गिरिराज महाराज की परिक्रमा के बराबर ही सात कोस की मानी जाती है। इस स्थान पर धार्मिक गुफा है, जिसमें ऋषि-मुनियों ने तपस्या की थी। साधु समाज का मण्डल भी इसी नाम से बना हुआ है। पूर्व में भी इस स्थान पर खनन को रोकने के लिए संघर्ष होते रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली। कालिया मंडल साधु समाज अध्यक्ष बालमुकुंद दास, कलुआ बाबा ने इस संकल्प को जागृत करते हुए चेतावनी दी है कि कालिया बाबा धार्मिक स्थान के स्वरूप के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसमें हो रहा खनन पूर्ण रूपेण बंद होना चाहिए।
समिति का किया गठन
बैठक में कालिया बाबा बचाओ संघर्ष समिति का गठन कर आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। जिसमें धरना प्रदर्शन के दिन अधिक से अधिक संख्या जुटाने के लिए घर-घर संपर्क और परचे छपवाकर घर-घर बंटवाने सहित माइक से आवाज पड़वाने का निर्णय किया। इस दौरान महंत मोहनदास जिलाध्यक्ष भारतीय अखिल भारतीय संत समिति मनसा धाम राजगढ़ मंडल, श्यामदास महंत नगला केसरिया, बालमुकुंद दास कलुआ बाबा अध्यक्ष काला पहाड़ मंडल, नरसिंह दास, रामेश्वर दास, गणेश दास, भगवान दास, गोविंद दास, गोपाल दास, पूर्व सरपंच रामेश्वर दयाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य बाबूलाल मीना, बजरंग खदराया, मदनसिंह सुआकी, रामेश्वर मास्टर अलीपुर, रामनिवास गुर्जर अलीपुर, संतोष नरोली, विक्रम सिंह, राहुल नारोली सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।