जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आज कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कांग्रेस नेता शेर सिंह चौधरी ने कार्यकर्त्ता सम्मेलन में कहा कि ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जाए जिसे लोग जानते हो। हमें मिलकर लड़ना होगा, ताकि पार्टी को जीत मिल सके। कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में कांग्रेस के बड़े पदाधिकारियों सहित जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, विधायक दीपचंद खैरिया, मांगेलाल मीना, पूर्व विधायक कृष्ण मुरारी गांगावत, अमीन पठान, संजना जाटव, शेर मोहम्मद, शिवलाल गुर्जर, संजय यादव, इमरान ख़ान, चन्द्रभान गुर्जर, सतीश पटेल, राजेंद्र गंडूरा, अजीत यादव, रोहितास्व चौधरी, प्रधान विनोद संगवान, गफ़ूर ख़ान और जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेसजन शामिल हुए।