खैरथल (अलवर). कस्बे के रेलवे क्रॉसिंग के पास 20 जून को रिटायर फौजी मनफूल सिंह के कपड़ों पर गंदगी लगाकर रुपए से भरे बैग को बाइक से पार करने वाले शातिर बदमाश को डीएसटी टीम भिवाड़ी व खैरथल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पास से डेढ़ लाख रुपए भी बरामद किए है।
आरोपी सांसी गैंग मध्यप्रदेश का मुख्य सरगना 35 वर्षीय अगनदीप पुत्र धीरज निवासी कडिय़ा सांसी पुलिस थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश है। वारदात किए बैग में साढ़े चार लाख रुपए नकद व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे। सीसीटीवी कैमरे में तीन बदमाश हाथ में बैग लटकाए हरसौली रोड शनि मंदिर के आगे जाते दिखाई दिए थे।
थाना अधिकारी अंकेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जिला स्पेशल टीम व खैरथल पुलिस की संयुक्त टीम लगातार खैरथल घटनास्थल, बैंक, गली मोहल्ले, मुख्य मार्गो, मुख्य प्रतिष्ठानों, चौराहा, टोल नाके तथा खैरथल से बाहर जाने वाले मुख्य मार्गों पर लगातार सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखे। तकनीकी सहायता से हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश में लगातार कैंप कर कडयि़ा उक्त आरोपी से जुडऩे पर चोरी किए गए डेढ़ लाख रुपयों सहित कस्बा पचोर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ विभिन्न राज्यों में अपराधिक प्रकरण दर्ज है। महंगे शौक पूरे करने के लिए वारदात को अंजाम देरा था।