प्रतिदिन कर रहे हैं डेढ से दो घंटे की तैयारी
नंगली चौराहा के समीप निजी मैरिज होम में डांडिया की तैयारी करवाने वाले चिराग गर्ग ने बताया कि 100 ताली, डिस्को डांडिया और बॉलीवुड गरबा की ट्रेनिंग में लोग खूब एंजॉय भी कर रहे हैं। इस नौ दिन को खास बनाने के लिए तरह-तरह के गरबे की ट्रेनिंग ले रहे हैं। जितनी ज्यादा ट्रेनिंग होगी, उतना ही बेस्ट गरबा परफॉर्मेंस होगा। दो से तीन घंटे तक गरबा खेलने के लिए अच्छी कैपेसिटी चाहिए। प्रतिदिन शाम को एक से डेढ़ घंटे गरबा की प्रैक्टिस कर रहे हैं। डांडिया की ट्रेनिंग दे रहे कपिल जायसवाल ने बताया कि इस बार हम नवरात्रि में होने वाले डांडिया के आयोजन के लिए अलग-अलग तरह से तैयारी कर रहे हैं। जिसमें यूथ का फेवरेट डिस्को डांडिया है और महिलाओं को 100 ताली, बॉलीवुड, गुजरात और मुंबई के गरबे का ट्रेंड रहेगा।