दिल्ली-मुम्बई वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर दौड़ने लगे वाहन,मुसाफिरों को रास आने लगी रेस्ट एरिया की सुविधाएं
दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन बाद वाहनों के आवागमन दिनों दिन बढ़ने लगा है। मुसाफिरों के दौड़ते वाहनों की कतार से ग्रीन कॉरिडोर सुपर एक्सप्रेस-वे दिल्ली की सड़कों से बेहतर नजर आने लगी हैं। हालांकि फिलहाल दिल्ली-हरियाणा से जयपुर व जयपुर से दिल्ली-हरियाणा जाने वाले वाहनों की कतार देखी जा रही है। इसके अलावा राजस्थान के अलवर जिले के शीतल इन्टरचेन्ज से ब्रजधामगोवर्धन व पिनान इन्टरचेन्ज से अलवर,महुआ,हिन्डोन,श्री महावीर जी,केला देवी के भक्तों को एक्सप्रेस-वे का सफर रास आने लगा है। साथ ही विश्राम गृह पर ठहरने की उच्चतम व्यवस्था को देख मुसाफिर आनंदित क्षणों की झलकियों से वाकिब होने लगे हैं। उच्च क्षमता वाले कैमरों की निगरानी से निकलने लगे वाहन- उद्घाटन के बाद 15 फरवरी की मध्य रात्रि को शुरू हुए टोल पर वाहन कैमरे की निगरानी में दौड़ने लगे है। दिल्ली,हरियाणा के मुसाफिरों को एक्सप्रेस-वे का आरामदायक सफर पसंद आ रहा है। यात्री ग्रीन कॉरिडोर की खासियतों को लेकर सफर का आनंद ले रहे हैं।