18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

अलवर सरस डेयरी में टैंकर का मिलावटी दूध नाले में बहा दिया,देखें वीडियो

अलवर में सरस डेयरी में मिलावटी दूध का टैंकर पकड़ा गया। पूरे टैंकर का 6400 लीटर दूध नाले में बहा दिया गया। डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर ने कहा कि जनता को दूध पिलाएंगे। जहर नहीं। मिलावट बर्दाश्त नहीं होने देंगे।

Google source verification

अलवर

image

Anshum Ahuja

Feb 28, 2023

अलवर में सरस डेयरी में मिलावटी दूध का टैंकर पहुंचा तो पकड़ा गया। पूरे टैंकर का 6400 लीटर दूध नाले में बहा दिया गया। डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर ने कहा कि जनता को दूध पिलाएंगे। जहर नहीं। मिलावट बर्दाश्त नहीं होने देंगे। पहले भी डेयरी में अंदर जब भी मिलावटी दूध पहुंचा। तुरंत नष्ट कराया गया। यही नहीं गांवों में भी मिलावटी दूध बनाने वालों पर छापे डाल कर माफिया को भंडाफोड़ किया है।चेयरमैन ने बताया कि दूध रात को डेयरी में आया था। सुबह दूध की जांच की तो बदबू मिली। जिसमें तेल व अन्य मिलावटी पदार्थ मिलाया गया है। लैब में दूध की जांच हुई तो मिलावटी मिला। इसके बाद दूध को डेयरी प्लांट के अंदर ही नाले में बहा दिया गया। यह दूध बहरोड़ नीमराणा के आसपास का है। तलवाना केंद्र से दूध लाया गया था।