13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

भजनों पर नाचते- गाते श्रद्धालु खाटूधाम के लिए हुए रवाना

राधा कृष्ण मंदिर से रवाना हुई पदयात्रा

Google source verification

अलवर. शहर से खाटू धाम के लिए बुधवार को विभिन्न पदयात्राएं रवाना हुई। श्याम सलोना ध्वज यात्रा समिति के तत्वावधान में 15वीं श्याम पदयात्रा सुबह 8 बजे जगन्नाथ मंदिर के समीप स्थित राधा कृष्ण मंदिर से खाटू धाम के लिए रवाना हुई। पदयात्रा में 351 श्रद्धालु शामिल रहे।

इस दौरान मनमोहक श्याम रथ सहित कई आकर्षक झांकियां पदयात्रा में शामिल रहीं। इसमें अयोध्या से रामलला के दर्शन की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। इस दौरान कलकत्ता के फ़ूलों से बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया गया था। श्रद्धालु पदयात्रा में श्याम बाबा के भजनों में नाचते हुए चल रहे थे। वहीं, ब्रह्मचारी मोहल्ला सहित कई अन्य जगहों से भी पदयात्राएं खाटूधाम के लिए रवाना हुई।


खाटूधाम के लिए आज भी रवाना होंगे पदयात्री

गणेश श्याम पदयात्रा सेवा समिति के तत्वावधान गुरुवार को खाटू श्याम मन्दिर शिवाजी पार्क से 27 वीं खाटूधाम रवाना होगी। समिति के प्रवक्ता शिवचरण कमल ने बताया पदयात्रा को सुबह साढ़े 9 वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा बाबा श्याम का पूजन अर्चना रवाना करेंगे।