लग्न है दिल में काम करने की, गीत पर झूमें समर्थक ,देखे वीडियो
अलवर. राजस्थान विधानसभा चुनावों में तिजारा में भाजपा के प्रत्याशी बाबा बालकनाथ विजयी रहे। जीत की घोषणा होते ही बाबा के समर्थक मतगणना स्थल के बाहर हरियाणवी और मेवाती गीतों पर झूमतें नजर आए।
इस दौरान बड़ी संख्या में संत महात्मा भी मौजूद रहे। जीत के बाद बाबा ने कहा कि उन्हें सुशासन लाना है जनता ने जो विश्वास उनमें दिखाया है उसको वो पुरा करेंगे। जनता के साथ मिलकर जनता के लिए काम करेंगे।