अलवर. खण्डेलवाल विकास समिति एवं खण्डेलवाल महिला समिति राजगढ़ की ओर से कस्बे की खण्डेलवाल धर्मशाला के प्रांगण में संत शिरोमणि सुन्दरदासजी की 427वीं जयन्ती अवसर पर रामनवमी महोत्सव एवं संत शिरोमणि सुन्दरदास की मूर्ति स्थापना पाटोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।
समिति अध्यक्ष सुरेशचंद रावत व महामंत्री प्रेमप्रकाश आमेरिया ने बताया कि बैण्ड-बाजों के साथ संत शिरोमणि सुन्दरदास की शोभायात्रा व भगवान राम-लक्ष्मण, हनुमानजी की झांकी महिला-पुरूष हाथों में ध्वजा थामे कस्बे की खण्डेलवाल धर्मशाला से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होती निकाले और वापस खण्डेेलवाल धर्मशाला पहुंचे। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। खण्डेलवाल धर्मशाला प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय खण्डेलवाल वैश्य महासभा के अध्यक्ष रमेश चंद खण्डेलवाल, विशिष्ट अतिथि घनश्याम दत्त घीया, अखिल भारतीय खण्डेलवाल वैश्य महासभा के संयुक्त मंत्री सुरेश चन्द घीया, केदार घीया, सतीश खण्डेलवाल, मदन लाल घीया, ओमप्रकाश घीया रहे। सभी ने संत शिरोमणि सुन्दरदासजी की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाया। अतिथियों ने समाज में कुरीतियां समाप्त करने पर जोर दिया। इस मौके पर बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इससे पहले अतिथियों ने समाज के 15 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशंसा-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन हुआ, जिसमें सैकडों महिला-पुरूष एवं बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सैकडों लोग मौजूद रहे।