अलवर. डीएलबी के चीफ इंजीनियर भूपेंद्र कुमार ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का क्रियान्वयन बेहतर करें।
चीफ इंजीनियर भूपेंद्र कुमार परिषद सभागार में आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे। उन्होंने योजना से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को योजना की बारीकियां बताईं। दौसा व अलवर के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। नगर आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने कहा कि वह इस योजना का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से कर रहे हैं। महिलाओं, पुरुषों को रोजगार दे रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों पर अधिक से अधिक कार्य करवाए जा रहे हैं।