रागी जत्थों का कीर्तन सुन संगत निहाल हो गई। इस अवसर पर अखंड पाठ साहिब का भोग पडने के बाद लंगर हुआ । संगत ने गुरुदवारों में पहुंचकर मत्था टेका और अरदास कर सभी की खुशहाली की कामना की।
शहर के स्किम नंबर दो गुरुदवारे में प्रकाश पर्व के अवसर पर सुबह कीर्तन दरबार सजाया गया जिसमें रागी जत्थों ने भयो आनंद जगत विच, गुरु नानक आया, सतगुरु नानक प्रकटया, मिटी धूंध जग चानन होया -जैसे स्वराें के साथ साथ, करो जी कृपा गुरु नानक आया, के साथ साथ वाहे वाहे गुरु के जयकारे भी लगते रहे। इससे संगत भक्तिभाव से भर गई।
शबद कीर्तन के दौरान गुरुदवारे के हैड ग्रंथी रणजीत सिंह, हरप्रीत सिंह जम्मू वाले,जसवंद सिंह दाउदपुर वाले, गुरप्रीत सिंह भटिंडा वाले ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया । इस मौके पर गुरुदवारे के प्रधान सतनाम सिंह रवि, मीत प्रधान गुरमीत सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।