राजगढ़ . कोठी नारायणपुर-माचाडी सडक़ मार्ग के मध्य सवारियों से भरी लोक परिवहन बस व ट्रक की बुधवार की देर सायं आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालक घायल गंभीर घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए राजगढ़ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद कोठी नारायणपुर पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल रमेश चन्द मीना ने मौके पर पहुंचे। मीना ने बताया कि क्षेत्र के डाबला मेव गांव के पास हुए हादसे में बस चालक लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र निवासी मुकेश चौधरी (41 ) व ट्रक चालक थाना राजाजी निवासी चिरंजी लाल यादव (42) घायल हो गए। जिनका उपचार राजगढ़ चिकित्सालय में जारी है।
इधर घटना के बाद कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। जिसे बाद में पुलिस ने सुचारू करवाया। राजस्थान लोक परिवहन बस के चालक मुकेश चौधरी ने बताया कि वो अलवर से बस में करीब पच्चीस – तीस सवारियों को लेकर दौसा जिले के महवा- मण्डावर के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में डाबला मेव गांव के पास माचाडी की ओर से आ रहे ट्रक से बस टकरा गई। हादसे में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तथा बस में सवार चार-पांच सवारियों को हल्की चोटें आई है ।