पुलिस की लापरवाही विरोध में लोगों ने हाइवे किया जाम
बहरोड़$ नेशनल हाइवे पर बहरोड़ के इंदिरा कॉलोनी कट से महज एक सौ मीटर की दूरी पर ही गुरुवार रात करीब ढाई बजे नोयडा से जयपुर जा रहा केन्ट्रा आगे चल रहे वाहन से टकरा गया और केन्ट्रा का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद चालक करीब छह घंटे तक क्षतिग्रस्त केबिन में फंसा रहा। लेकिन हाइवे से गुजरने वाले एक भी वाहन चालक, एनएचएआई व पुलिस के गश्ती दलों को हाइवे पर खड़ी क्षतिग्रस्त केन्ट्रा गाड़ी नजर नहीं आई।
हाइवे जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस : शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे बहरोड़ थाना पुलिस हाइवे पर जाम लगा होने की सूचना पर पहुंची।जिसके बाद शव को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक चालक की पहचान बुलंदशहर यूपी निवासी रविन्द्र सोलंकी पुत्र कालीचरण के रूप में हुई है।
समय रहते संभालते तो बच जाती जान : मृतक केन्ट्रा चालक को अगर समय रहते हुए देख लिया जाता तो उसकी जान बच सकती थी लेकिन गुरुवार रात ढ़ाई बजे से शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे तक हाइवे पर गश्त करने वाली एनएचएआई व पुलिस के गश्ती दलों को हाईवे पर क्षतिग्रस्त खड़ा केन्ट्रा तक नजर नहीं आया।जिसके कारण पुलिस व एनएचएआई गश्ती दल की यह बड़ी लापरवाही एक चालक की जान पर भारी पड़ गई।
शुक्रवार सुबह लोगों ने बाहर निकाला शव
केन्ट्रा गाड़ी से शुक्रवार सुबह करीब सात से आठ बजे जब हाइवे पर स्थित दुकानदार आए और उन्हें हाइवे पर क्षतिग्रस्त केन्ट्रा गाड़ी नजर आई तो उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो चालक की मौत हो चुकी थी और शव गाड़ी के केबिन में ही फंसा हुआ था। ऐसे में दुकानदारों ने शव को बाहर निकाला और हाइवे को जाम कर दिया।