28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

आषाढ़ के पहले पखवाड़े में ही किसानों की आशा पूरी, 2 घण्टे जमकर बरसे मेघ, खेत लबालब

दाे इंच बारिश, दर्ज नदियाें, तालाबों-जोहड़ों में पानी की हुई आवक, किसानों के खिले चेहरे

Google source verification

थानागाजी. क्षेत्र में सोमवार को जोरदार बारिश हुई। आषाढ़ के काले बादल जमकर बरसे। दोपहर करीब 2 बजे गड़गड़ाहट के साथ शुरू हुई जोरदार बारिश करीब 2 घण्टे तक लगातार होती रही। बारिश से क्षेत्र के खेत लबालब होकर तालाब बन गए। डेरा की नदी भी उफान पर रही। सूरतगढ़ किशोरी, गोविंदपुरा, भीकमपुरा सहित अनेक गांवों के नदी-नाले भी उफान पर रहे। लगातार झमाझम बारिश से मकानों की छतें पानी से भर गई और टपकने लग गई। तसहील सूत्रों के अनुसार क्षेत्र में दो इंच अर्थात करीब 50 मिमी बारिश दर्ज की गई है।थानागाजी में मध्यम दर्जे की बारिश हुई, लेकिन गुढा चुरानी, डेरा, बामनवास चौगान, सूरतगढ़, क्यारा, दुमेड़ा, अंगारी, झांकड़ी, किशोरी, भीकमपुरा, क्यारा, दौलतपुरा, बांकाला, जैतपुर सहित अनेकों गांवों में जोरदार बारिश हुई। डेरा, बामनवास चौगान, सूरतगढ़, क्यारा सहित अनेकों गांवों में खेत तालाब बन गए। बारिश के बाद लोगों ने भीषण गर्मी और उमस से राहत मिल गई। मौसम सुहाना हो गया। गांव, कस्बों के रास्तों में पानी बहने लगा। अनेकों जगह सड़कें नदी बनी नजर आई। तालाबों-जोहड़ और नदी-नालों में पानी की आवक होने से जल स्तर भी बढ़ेगा। किसानों के चेहरे खिल उठे। किसानों ने बताया कि मानसून की पहली जोरदार बरसात से जोहड़, तालाबों में पानी की आवक हुई है। जिससे आने वाले दिनों में जल स्तर बढ़ेगा। जल संकट से भी निजात मिलेगी। साथ ही मक्का, ज्वार, बाजरे सहित खरीफ की फसल अच्छी होने की उम्मीद बनी है।

…………………

20 मिनट हुई तेज बारिश

राजगढ़. कस्बे सहित क्षेत्र में सोमवार शाम करीब बीस मिनट तेज बारिश होने से तापमान में गिरावट आ गई। लोगों को भीषण उमस से राहत मिली। बारिश के कारण अनेक स्थानों पर नालियों में उफान आने से सड़क पर गन्दा पानी आने से कीचड़ व गन्दगी जमा हो गई। लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते सराय बाजार से विद्युत वितरण निगम कार्यालय के समीप तक गंदा पानी सड़क पर बहता रहा। दुकानदार दुकानों के आगे से गंदगी को हटाते रहे। बारिश से पहले नाले-नालियों की सफाई नहीं कराने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से बीमारियां फैलने की आशंका है। कस्बे के कांकवाड़ी बाजार में भी नाली में उफान आने से सड़क पर गंदा पानी जमा हो गया।

…………..

आधा घंटे झमाझम बारिश से सड़कें बनी दरिया

सकट. कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में दोपहर के समय मौसम में बदलाव हुआ और घने काले बादल छा गए। यहां करीब 15 मिनट तक झमाझम बारिश हुई। शाम के समय फिर तेज गड़गड़ाहट के साथ 20 मिनट बारिश हुई। जिससे खेतों में पानी भर गया और कस्बे के मुख्य बाजार, चौथ माता मंदिर, मुख्य सड़क पर तेज गति से बारिश का पानी बह निकला। बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी व उमस से राहत मिल गई। मौसम सुहाना हो गया। किसानों के चहरे खिल गए। क्षेत्र में अच्छी बारिश से खरीफ़ की फ़सल की बुवाई हो जाएगी। अंकुरित हो रही फसल को भी लाभ मिलेगा। मक्का, बाजरा, ज्वार, तिल, मूंग आदि की फसल अच्छी होने की उम्मीद है। बारिश के बाद खेतों में चारों ओर पानी नजर आया।

………….

बारिश से मिली राहत

मालाखेड़ा. क्षेत्र में शाम 4:30 बजे बाद मौसम बदला और बारिश हो गई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। 5 दिन से क्षेत्र में गर्मी और उमस से लोग परेशान थे। तेज हवा के बाद बादल छाए और 4:30 बजे बारिश शुरू हो गई। सतीश कुमार, ईश्वर सिंह, केदार शर्मा, जगदीश प्रसाद, गोपाल शर्मा ने बताया कि हफ्ते से बारिश नहीं हुई थी। जिससे परेशान थे।