10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अलवर

बैंड-बाजा, डीजे व झांकियां के साथ निकली कलश यात्रा 

यात्रा मालाखेड़ा जोड़े वाले हनुमान जी से प्रारंभ होकर मालाखेड़ा के बाजार, सुभाष चौक, गांधी चौक होती हुई, मुख्य मार्ग से निकलती हुई समापन हुई। साहू समाज द्वारा यह यात्रा मालाखेड़ा में दूसरी बार निकाली जा रही है।

Google source verification

मालाखेड़ा में साहू समाज की ओर से कर्मा बाई जयंती खुशी उल्लास से मनाई गई। इस जयंती के अवसर पर साहू समाज की ओर से सभी ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर सहयोग प्रदान किया। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां कर्मा जयंती बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई है। यात्रा मालाखेड़ा जोड़े वाले हनुमान जी से प्रारंभ होकर मालाखेड़ा के बाजार, सुभाष चौक, गांधी चौक होती हुई, मुख्य मार्ग से निकलती हुई समापन हुई।

साहू समाज द्वारा यह यात्रा मालाखेड़ा में दूसरी बार निकाली जा रही है। मालाखेड़ा के साहू समाज के लोग परिवार सहित इसमें शामिल हुए जहां हाथ में ध्वज लेकर चल रहे थे तथा महिलाएं भजन सत्संग कर रही थी। शोभायात्रा के दौरान शिवजी की बारात विशेष रूप से आमजन को पसंद आई वही झांकी में अन्य के प्रेरणास्पति देवी देवताओं के किरदार वाले कलाकार ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी। पूर्ण सहयोग के साथ इस यात्रा में भागीदारी निभाई। महिलाओं द्वारा कलश यात्रा भी निकल गई। महिलाओं द्वारा नृत्य भी किया गया। बैंड बाजा, डीजे प्रमुख झांकियां के साथ कर्मा जयंती बड़े उल्लास के साथ संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें:
महावीर जयंती महोत्सव: स्वर्ण रथ यात्रा निकाली, देखें वीडियो