अलवर जिले में भी पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे से सोमवार सुबह 8 बजे तक जिले के राजगढ़ में सबसे अधिक 54 एमएम बारिश हुई है, वहीं सबसे कम अलवर में 19 एमएम बारिश हुई है। अलवर में बारिश ने पिछले साल की औसत बारिश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले साल 488 मिमी बारिश हुई थी, जबकि जिले में अब तक 535 मिमी पानी बरस चुका है। जिले की औसत 555 मिमी बारिश से महज 20 मिमी बारिश कम है।