12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी

अलवर. इस सप्ताह में नवरात्र के अलावा सिंजारा, गणगौर , चेटीचंड महोत्सव मनाया जाएगा। पर्व को लेकर अलवर के बाजारो में रौनक बनी हुई है। कहीं नवरात्र की तैयारी हो रही है तो कहीं गणगौर पूजा की। ग्राहकों के आने से दुकानदारों के भी चेहरे खिले हुए हैं।

Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

Mar 21, 2023

नवरात्र स्थापना से एक दिन पहले मंगलवार को बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी। पूजन के लिए फल, नारियल, प्रसाद की खूब बिक्री हुई। होपसर्कस, काशीराम चौराहा, चूड़ी मार्केट, पंसारी बाजार, नगर परिषद के आसपास, सर्राफा बाजार आदि में पूजन सामग्री की दुकानों पर दिन भर भीड़ रही। दिन में अनेक बार जाम जैसे हालात रहे। पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया। हालांकि यातायात पुलिस व्यवस्था सुचारू करने में जुटी रही। नवरात्र को लेकर बाजारों में दुकानों पर सुबह से ही खरीददारी का दौर शुरू हो गया जो कि देर रात्रि तक जारी रहा।