अलवर. राजस्थान पत्रिका अलवर संस्करण के 23 वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को शहर के चौराहे एवं ऐतिहासिक भवन रंग बिरंगी रोशनी से जगमग होंगे।
शहर के हृदयस्थल होपसर्कस को नगर परिषद अलवर की ओर से सजाया गया है। वहीं, घंटाघर पर सीबा मसाला की तरफ से भव्य सजावट की गई। नंगली चौराहा को रोटरी क्लब अलवर और मानस ऑयल की तरफ से सजाया जा रहा है। इसके अलावा राजर्षि कॉलेज चौराहा और एसएमडी चौराहा पर रोटरी क्लब अलवर, अम्बेडकर चौराहा को कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, राजीव गांधी पार्क को जिला कांग्रेस कमेटी, भगतङ्क्षसह चौराहा को शहर विधायक संजय शर्मा, विवेकानंद चौराहा को पूर्व विधायक बनवारीलाल ङ्क्षसघल, परशुराम चौराहा को ब्राह्मण समाज, शहीद स्मारक को स्वतंत्रता सेनानी समिति, ज्योतिराव फुले चौराहा को सैनी समाज, त्रिपोलिया को त्रिपोलेश्वर मंदिर के महंत जितेन्द्र खेड़ापति, अङ्क्षहसा सर्किल को जैन समाज, राव तुलाराम चौराहा को आरटेक ग्रुप, टेल्को चौराहा को हरीश हॉस्पिटल, भवानी तोप चौराहा को अलवर सरस डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर, मोती डूंगरी चौराहा को राजपूत समाज, रेलवे स्टेशन चौराहा को जाट समाज, हनुमान चौराहा को कृषि उपज मंडी समिति और अग्रसेन चौराहा को मित्तल हॉस्पिटल की तरफ से सजाया जाएगा।