सोडावास कस्बे में पर्यावरण दिवस के अवसर पर धार्मिक सेवा में जुटे व्यापार मंडल के सेवादारों ने बुधवार सुबह से शाम तक राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत पिलाया। इधर भीषण गर्मी को देखते हुए श्याम मित्र मंडल चिरूनी द्वारा नित नए अपने-अपने तरीकों से पुण्य का कार्य कर रहे हैं। श्याम मित्र के सदस्यों ने तेज गर्मी और बढ़ते तापमान के बीच राहगीरों को ठंडा और ताजा पानी शरबत पिलाकर पुण्य का कार्य किया। सभी बस एवं वाहनों को रुकवा रुकवा कर स्टैंड पर पानी पिलाया।