अलवर. जिले की राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के दुब्बी- भजेडा स्थित मीन भगवान के मंदिर पर चल रहे दो दिवसीय मीन भगवान का मेला, पद दंगल एवं भण्डारा का मंगलवार देर शाम समापन हो गया। सुबह मीन भगवान की विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके बाद पद दंगल की शुरुआत हुई।
मीन भगवान महोत्सव के अवसर पर ठिकाना गंगाबाग के महन्त प्रकाशदास बैण्डबाजों के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने चांदी की बनी पूजा की थाली भेंट की। महन्त प्रकाशदास ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से सामाजिक सदभाव व भाईचारा बढ़ता है। मीना समाज के उत्थान के लिए ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं कारागृह विभाग के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली रहे। उन्होंने बालिका छात्रावास बनवाने का आश्वासन दिया। टीकाराम जूली से ग्रामीणों ने ईआरसीपी योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराने की मांग की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक जौहरी लाल मीना, थानागाजी के विधायक कान्ति प्रसाद मीना, जिला कांग्रेस कमेटी अलवर के जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा आदि ने विचार रखे।
मेला कमेटी मीन भगवान आदिवासी जनसेवा संस्थान अध्यक्ष रामकृपाल मीना ने बताया कि भण्डारा में सैकड़ों की संख्या में महिला- पुरूष व बच्चों ने पंगतो में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। मेले में महिलाओं व बच्चों ने झूलों, मिक्की माउस आदि का आनन्द लिया। इस अवसर पर संरक्षक बालकदास, आदिवासी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष अमरचन्द फौजी, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव राहुल मीना आदि मौजूद रहे। पद दंगल में पौराणिक कथा एवं भजन सुनने के लिए पहुंचे। पद दंगल में डैंडान के जगन मीना, डोरोली के रामङ्क्षसह मीना, भूडा के दिनेश सैनी एवं सालमपुर के डॉ. महेश मीना एण्ड पार्टी के कलाकारों ने पौराणिक कथाएं प्रस्तुत की। इस मौके पर दुब्बी, भजेडा, इन्दपुरा, धमरेड, ढिगावडा, राजगढ़, फिरोजपुर, बहाली, मालाखेडा, अलवर सहित अनेक गांव के लोग मौजूद रहे।