महावीर भवन जैन स्थानक में पर्युषण महापर्व पर जैन महासाध्वी ने कहा कि मनुष्य जन्म खोटे कार्य करने के लिए नहीं बल्कि श्रेष्ठ कर्म करने के लिए मिला है। इस मानव तन को पाकर ऐसे श्रेष्ठ कर्म करते रहे जिनसे पुण्यवाणी बढ़े। श्वेतांबर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष योगेश पालावत ने बताया कि महावीर भवन में सामूहिक दया व्रत का आयोजन हुआ जिसमें काफी सं या में श्रावक-श्राविकाओं ने भागीदारी की।