19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

पर्यूषण पर्व पर संगीतय भजनों से हो रही है आराधना, देखे वीडियो

अलवर. श्ववेताबंर जैन समाज की ओर से पर्यूष ण पर्व मनाए जा रहे हैं। इसके तहत जैन मंदिरों में संगीतमय भजनों से आराधना की जा रही है। इससे वातावरण भी भक्तिमय बना हुआ है। कटीघाटी िस्थत रिदि्ध सिदि्ध पार्श्वनाथ भगवान मंदिर व राज राजेंद्र सुरी गुरू मंदिर में भजन पार्टी की ओर से भक्तिमय प्रस्तुति से श्रद्धालु झुमते नजर आए।

Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

Sep 18, 2023

महावीर भवन जैन स्थानक में पर्युषण महापर्व पर जैन महासाध्वी ने कहा कि मनुष्य जन्म खोटे कार्य करने के लिए नहीं बल्कि श्रेष्ठ कर्म करने के लिए मिला है। इस मानव तन को पाकर ऐसे श्रेष्ठ कर्म करते रहे जिनसे पुण्यवाणी बढ़े। श्वेतांबर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष योगेश पालावत ने बताया कि महावीर भवन में सामूहिक दया व्रत का आयोजन हुआ जिसमें काफी सं या में श्रावक-श्राविकाओं ने भागीदारी की।