19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

रासलीला में मयूर नृत्य की प्रस्तुति से ब्रज के कलाकारों ने बालकृष्ण छवि का किया चित्रांकन

ज्योतिबा फूले पार्क में बुधवार रात ब्रज के कलाकारों ने कृष्ण छवि की मनमोहक सजीव झांकियां सजाई। भजनों की प्रस्तुति देकर पांडाल को भक्तिमय बनाए रखा।

Google source verification

पिनान. कस्बे के ज्योतिबा फूले पार्क में बुधवार रात ब्रज के कलाकारों ने कृष्ण छवि की मनमोहक सजीव झांकियां सजाई। भजनों की प्रस्तुति देकर पांडाल को भक्तिमय बनाए रखा।

समाजसेवी ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि सामाजिक समरसता एवं लोगों को परमार्थ व सत्कर्मों से जोड़े रखने के साथ आध्यात्मिक विकास एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर रात्रि को धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बबेली सरपंच गब्बर मीणा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में ब्रज के कलाकार मुकुट बिहारी कौशिक के नेतृत्व में गिर्राज ब्रज कलां संगम की ओर से ब्रज की लोक परम्पराओं पर आधारित भगवान कृष्ण की छवि की रासलीला का मंचन किया। विभिन्न झांकियों से ओतप्रोत राधा-कृष्ण की मनमोहक छवि पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

‘मुरलीधर गिरधारी तेरी लीला अजब निराली, भजन पर उपस्थित दर्शकों कीखूब तालियां बटोरी। बांके बिहारी की अनोखी झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही। अर्धरात्रि तक चली रासलीला के दौरान नगरवासी भगवान की नयनाभिराम झांकियों से गदगद हो गए। मंचन के दौरान अतिथियों का साफा व पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। मंच का संचालन सतीश उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर सीताराम मीणा, प्रधानाचार्य बच्चन लाल मीणा, ब्रजेश महर, रत्ती राम शर्मा, घनश्याम मीणा बैरावण्डा, जितेन्द्र मीणा बिहाडी, संदीप सैनी, राकेश टोडा, सूबे सिंह जाट आदि मौजूद रहे।