अलवर . बहरोड़ का बहुचर्चित पहलू ( pehlu ) मामला फिर से सुर्खियों में आ गया। पहलू के दो बेटे और पिकअप मालिक के खिलाफ गोतस्करी के मामले में चार्जशीट पेश होने के बाद मेवात क्षेत्र की राजनीति में गर्मागर्मी बनी हुई है। चार्जशीट ( Chargesheets ) को लेकर हाल में मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं ने भी ट्विट ( Tweet ) किए। हालांकि अब न्यायालय ने गोतस्करी के आरोपी इरशाद की तरफ से पेश आवेदन पर अग्रिम अनुसंधान की अनुमति दे दी है। मतलब आरोपी ने कुछ बिन्दुओं पर जांच की मांग की है। कुछ दिन पहले रामगढ़ की विधायक सफिया जुबेर खान ने भी पहलू के दो बेटों के खिलाफ दायर चार्जशीट मामले में फिर से जांच की मांग की थी। पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख ने बताया कि प्रकरण में न्यायालय का आदेश और प्रकरण की पत्रावली 11 जुलाई को प्राप्त कर उच्च सक्षम अधिकारी नियुक्त कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।