अलवर. शहर के कालाकुआं सेक्टर चार में कई दिनों से हो रही पानी कि किल्लत को लेकर शनिवार को लोगों ने एक जुट होकर पार्षद निवास पर विरोध जताया।
लोगों का आरोप है कि पानी का प्रेशर कम होने के चलते कई घरों में पानी की एक भी बूंद नहीं पहुंच रही है। वहीं लोगों ने जलदाय विभाग पर निजी टैंकरों के मालिकों से मिलीभगत कर सप्लाई बाधित करने का आरोप लगाया है। इधर विधायक कोटे से लगी बोङ्क्षरग का पानी भी कुछ घरों में दिए जाने पर लोगों ने बोङ्क्षरग पर ताला जड़ दिया।
मोहल्ल्े के लोगों ने बताया कि देर रात को बोङ्क्षरग का ताला तोड़ फिर कुछ लोगों ने बोङ्क्षरग को संचालित कर लिया। सरकारी बोङ्क्षरग के पानी से वंचित लोगों ने इस बात से नाराज होकर रात को फिर हंगामा कर दिया। वहीं सेक्टर चार के लोगों ने निजी टैंकर मालिकों पर भी मनमर्जी का आरोप लगा विरोध जताया।
वहीं बताया कि पानी की किल्लत को देखते हुए निजी टैंकर चालकों ने चार हजार लीटर पानी के टैंकर की रेट 400 से ज्यादा वसूल रहे है। लोगों ने कलक्टर से निजी टैंकरों की दर निर्धा ंरित करवाने की मांग की है।