27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

पेयजल समस्या से परेशान लोगों ने दी चेतावनी, देखें वीडियो…

शहर के वार्ड नंबर 41 के लोग पेयजल समस्या को लेकर सोमवार को गोविंद नगर पानी की टंकी के नीचे धरने पर बैठ गए। लोगों का कहना था कि उनके वार्ड के अंतर्गत गोविंद नगर, सोना विहार, भीम नगर और विश्वकर्मा कॉलोनी आदि क्षेत्रों में तीन से चार दिन में एक बार पानी आता है। वो भी सिर्फ दस मिनट के लिए। ऐसे में उन्हें परेशान होना पड़ रहा है।

Google source verification


शहर के वार्ड नंबर 41 के लोग पेयजल समस्या को लेकर सोमवार को गोविंद नगर पानी की टंकी के नीचे धरने पर बैठ गए। लोगों का कहना था कि उनके वार्ड के अंतर्गत गोविंद नगर, सोना विहार, भीम नगर और विश्वकर्मा कॉलोनी आदि क्षेत्रों में तीन से चार दिन में एक बार पानी आता है। वो भी सिर्फ दस मिनट के लिए। ऐसे में उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि 2 दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उनकी ओर से अनशन किया जाएगा। इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार कर विरोध किया जाएगा। पार्षद प्रतिनिधि जगदीश अटल ने बताया कि गोविंद नगर से 6 घंटे सूर्य नगर कॉलोनी और 4 घंटे मन्नाका रोड िस्थत टंकी में पानी दिया जा रहा है, लेकिन उन्हें 10 मिनट भी पानी नहीं दिया जा रहा है। इसके कारण पिछले 20 दिन से आमजन को पानी के लिए अत्यधिक परेशान होना पड़ रहा है। इसके बाद भी अधिकारियों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा। उधर वार्ड नंबर 9 में पेयजल समस्या से लोगों में आक्रोश है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उनके क्षेत्र में कुल 4 बोरिंग में से 2 का पानी पूरी तरह से सूख चुका है। जबकि एक बोरिंग में बहुत कम पानी आ रहा है। इसके कारण स्कीम नंबर 4, दारू गोदाम क्षेत्र, फूटी खेल और हरिजन बस्ती सहित आसपास के क्षेत्र में पानी की विकट समस्या बनी हुई है। वहीं, घोड़ाफेर चौराहा सहित कई इलाके के लोगों ने भी सोमवार को जलदाय विभाग पहुंच कर पानी की मांग की।