27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

पेयजल किल्लत से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा, देखें वीडियो…

शहर के वार्ड नंबर 9 में पेयजल किल्लत से परेशान स्थानीय नागरिक सोमवार को जलदाय विभाग पहुंचे। यहां पानी की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान नागरिकों ने बताया कि उनके वार्ड में तीन सरकारी बोरिंग हैं। इनसे स्कीम नंबर 4, चावंडपाड़ी, फूटी खेल, स्वर्ग रोड व हरिजन बस्ती सहित आसपास की कई बस्तियों में पानी की सप्लाई होती है। इसके साथ ही चार अन्य वार्डों में भी यहीं से पानी सप्लाई होता है, लेकिन पिछले काफी दिनों से 2 बोरिंग पूरी तरह से सूख गई है।

Google source verification

शहर के वार्ड नंबर 9 में पेयजल किल्लत से परेशान स्थानीय नागरिक सोमवार को जलदाय विभाग पहुंचे। यहां पानी की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान नागरिकों ने बताया कि उनके वार्ड में तीन सरकारी बोरिंग हैं। इनसे स्कीम नंबर 4, चावंडपाड़ी, फूटी खेल, स्वर्ग रोड व हरिजन बस्ती सहित आसपास की कई बस्तियों में पानी की सप्लाई होती है। इसके साथ ही चार अन्य वार्डों में भी यहीं से पानी सप्लाई होता है, लेकिन पिछले काफी दिनों से 2 बोरिंग पूरी तरह से सूख गई है। जबकि एक बोरिंग में बहुत कम पानी आ रहा है। इसके कारण लोगों का पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। स्कीम नंबर 4 निवासी सुनीता शर्मा ने बताया उनके क्षेत्र में लगी सरकारी बोरिंग सूख गई है। इससे उनके घरों में तीन दिन एक बार केवल 5 मिनट के लिए पानी आता है। वहीं, स्थानीय पार्षद विक्रम यादव ने बताया कि उनके क्षेत्र में चावंडपाड़ी, फूटी खेल, स्वर्ग रोड व हरिजन बस्ती सहित आसपास की कई बस्तियों में पिछले करीब 20 दिन से पानी नहीं आ रहा है। इसके साथ ही स्कीम नंबर 4 में भी बहुत कम पानी की सप्लाई हो रही है। इस संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारियों ने आगामी 10 दिन में बोरिंग को गहरा करने की कार्रवाई शुरू करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किए जाने की िस्थति में आंदोलनात्मक कार्रवाई की जाएगी।