ध्वनि प्रदूषण पर रोकथाम के लिए राजगढ़ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई वाहनों पर तेज आवाज में बज रहे स्पीकर्स को जब्त कर चालान काटे। शनिवार को यह कार्रवाई थानाधिकारी राजेश कुमार मीना के नेतृत्व में की गई। कोठिनारायणपुर पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल रमेश चंद मीना ने सड़क पर तेज आवाज में स्पीकर बजाकर चलने वाले ट्रैक्टरों और अन्य वाहनों पर सख्ती दिखाई। उन्होंने स्पीकर जब्त कर वाहनों के खिलाफ चालान जारी किया।
हेड कांस्टेबल रमेश चंद मीना ने बताया कि सड़कों पर तेज आवाज में गाने बजाना ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत कानूनी अपराध है। राजगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जाएगी और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे कानून का पालन करें और अनावश्यक रूप से तेज आवाज में म्यूजिक बजाने से बचें।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली-अलवर रेल परियोजना मंजूर: घट जाएगी दिल्ली की दूरी… यहां से गुजरेगी नई रेल लाइन