पिनान. अपराह्न बाद रविवार को बदले मौसम से तेज हवा के साथ हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली गई। धरतीपुत्र अब खरीफ की बुवाई कर सकेगा। जबकि कुछेक इलाके में मध्यम दर्जे की बरसात दर्ज हुई है। कृषि विभाग के मुताबिक रैणी क्षेत्र में गत वर्ष 23006 हैक्टेयर में खरीफ फसल बुवाई की गई थी। जिसमें बाजरे की बुवाई 22107 व ज्वार की बुवाई 317 हैक्टेयर में की गई। किसान भुट्टे खां, घनश्याम बैरवा, संजय मिश्रा आदि ने बताया कि बारिश से किसान अगेती फसल की बुवाई कर सकेगा।
कुछ स्थानों पर छितराई बारिश
मालाखेड़ा. मानसून सक्रिय होने से पहले मालाखेड़ा क्षेत्र में कुछ स्थानों पर छितराई बारिश हो रही है। तेज बारिश होने के बाद खरीफ फसल की बुवाई शुरू हो जाएगी। बारिश के बाद भीषण गर्मी से सभी को राहत मिली है। तीसरे पहर तक मालाखेड़ा क्षेत्र में तेज धूप व बढ़ते तापमान से जनजीवन प्रभावित रहा। शाम 5 बजे के करीब गांव ढाकपुरी, पीलाढाबा, निठारी, चोमू, कैरवाडी में बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली है। केदार शर्मा, बबलू राम, किशोरी लाल बेरवा, ईश्वर सिंह, वीरेंद्र सिंह, मूल सिंह ने बताया कि अभी मानसून सक्रिय नहीं हुआ, जिससे अभी फसल बुवाई नहीं हो सकी। रविवार को कुछ जगह बारिश हुई, जहां गर्मी से राहत मिली।
बारिश से किसानों के खिले चेहरे
रैणी. क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद अचानक तेज हवा के साथ जोरदार बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई। बारिश बबेली, धोराला, टहटडा सहित अनेक गांवों में हुई। किसान कैलाश दुलैत, केदार मीणा ने बताया कि अच्छी बारिश से किसान खरीफ की फसल की बुवाई करेंगे। लोगों को उमस से राहत मिली है।